जमुना तट

Tuesday, August 13, 20130 comments

गांवों की धीमी गति से चलने वाली जिंदगी में गीत-गाने, तीज-त्यौहार और मेलों से उत्साह आता है। लोक गीत गांवों की जिंदगी में रचे-बसे होते हैं। इन अनुभव से रचे गए गीतों में पशु-पक्षी उसी तरह आते हैं जैसे कोई मनुष्य।

भगवान कृष्ण से संबंधित गीतों में खेल, गीत व हंसी ठिठोली और नटखटपन सहज ही आता है। प्रस्तुत दोनों गीत उन पर ही हैं। इन गीतों को होशंगाबाद जिले के गांव के आदिवासी युवा बाबूलाल ने गाया है।





Share this article :

Post a Comment