डोंगरिया आदिवासी
ओडि़शा के नियमगिरि पर्वत में डोंगरिया आदिवासियों की बाक्साइड खनन के खिलाफ संघर्ष जारी है। वेदांत कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ार्इ पर देश-दुनिया की नजरें लगी हुर्इ हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वहां होने लगी ग्रामसभाओं में आदिवासियों ने खनन को सिरे से नकार दिया है।
इन्हीं आदिवासियों की छवियों को ओडि़शा के चर्चित पत्रकार पुरूषोत्तम सिंह ठाकुर ने कैमरे में कैद किया और खासतौर से सतपुड़ा हिल्स को भेजा।
Post a Comment